बाली बार एसोशिएशन ने बैठक आयोजित कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सोपा ज्ञापन

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट समय की मांग – बाली बार एसोशिएशन
अधिवक्ताओं पर हुए हमलों में न्याय दिलाने की मांग की
बाली – राकेश चौहान। पाली जिले के बाली बार एसोशिएशन ने सोमवार को अध्यक्ष दूदाराम चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर एकजुट होकर नारे बाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
महासचिव शरीफ खान ने बैठक में बताया कि अधिवक्ता एक शान्ति प्रिय संगठन है जो अपने कर्तव्य निष्ठा के तहत फरिकेन को अपने स्तर पर दिन रात मेहनत कर उसको न्याय दिलाने की कोशिश करता है। अधिवक्ता कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने फरिकेन के प्रति अपना विश्वास निष्ठा को साबित कर उसके प्रति समर्पित भाव से दिन रात मेहनत करता है।

खान ने बताया कि हाल ही में प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हमले किये जा रहे है। अजमेर में पुरूषोतम जाखोटिया पर इसी 2 मार्च को जानलेवा हमला किया गया। बाद में जैर इलाजरत अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखोटिया की 7 मार्च को मृत्यु हो गयी। इसी 14 मार्च को जोधपुर के अधिवक्ता राजेन्द्र जाखड पर जान लेवा हमला हुआ।
इसी 20 मार्च को जोधपुर के झालामण्ड क्षेत्र में अधिवक्ता चन्दन सिंह की हत्या हुई। जिसके आरोपियो को आज दिन तक गिरफ्तार नहीं किया गया। जिससे सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश भर के अधिवक्ताओ में भारी रोष व्याप्त है। वही बाली के अधिवक्ता नूतन सिंह पर भी रात्रि में बर्बरता पूर्वक हमला किया गया जो पिछले 7-8 माह से आज भी इलाजरत है।
वही ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन में बताया कि ज्यादातर मामलो में अधिवक्ताओ को उनके द्वारा उठाये गये मामलो के कारण हमले का सामना करना पडता है। लेकिन अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नही है। जिस कारण एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट समय की मांग है।
ज्ञापन के अंत में अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” व जानलेवा हमले, हत्या के आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने हेतु कार्यवाही करवाने की मांग की।
बैठक में अध्यक्ष दूदाराम चौधरी, उपाध्यक्ष सोहन सिंह सोलंकी, महासचिव शरीफ खान, सह सचिव जयेश जानी, कोषाध्यक्ष राहुल भंडारी, पुस्तकालय अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी, मनोनीत सदस्य मनोहर सिंह शेखावत, भंवर लाल वैष्णव, नरेश शर्मा, विजयराज चौधरी, कैलाश पारंगी सहित अधिक संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।