बिसलपुर में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
राजमल एस जैन के जन्मोत्सव निमित दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 111 दिव्यांग को मिला लाभ

- राकेश चौहान, बाली
श्री भैरव आय हॉस्पिटल बीसलपुर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं श्री भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट बीसलपुर के संयुक्त तत्वाधान में संस्थापक श्री राजमल एस जैन के 92 जन्मोत्सव निमित निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन हुआ।
आयोजक अनिल जैन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह राठौड़ तहसीलदार बाली, अतिथि नरेन्द्र परमार, महावीर सिंह देवड़ा, महिपाल राठौड़ ने फीता काटकर किया। मंचासिन अतिथियों का माला, साफा, श्री फल से स्वागत किया गया।

जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिविर का आयोजन कर क्षैत्र की जनता को राहत प्रदान की है। नरेन्द्र परमार ने राजमल जी जैन की सेवा को प्रेरणा स्रोत बताते हुए स्वयं उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कहा कि गोडवाड अपितु राजस्थान में राजमल जी जैन का सेवा कार्य में महत्व पूर्ण योगदान रहा है और उनके नक्शे कदम पर अनिल जैन चल रहे। गोडवाड में बीसलपुर और सुमेरपुर की सेवा सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन नवीन जोशी ने किया।
कार्यक्रम में मुकेश राजपुरोहित, भाविक जैन, भंवर जैन, धीरज चारण, प्रकाश जैन, हिम्मतमल जैन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर में दिव्यांग बंधुओं को व्हीलचेयर, ट्राई साइकल, बैसाखी , कृत्रिम पांव, कृत्रिम हांथ, कान मशीन, कैलीपर की सुविधा उपलब्ध कराई गई।शिविर का आयोजन दो दिवसीय दिनांक 9, 10 मार्च का है । प्रथम दिवस 111 दिव्यांग बंधुओं का रजिस्ट्रेशन हुआ और लाभ लिया।