भायंदर में श्रावण का पहला सोमवार पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भायंदर स्थित ईदरा कॉम्प्लेक्स, 60 फीट रोड पर स्थित महेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार का पर्व धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने शंकर भगवान का दूध, जल, भस्म, पंचामृत, धतूरा के फूल, और बेलपत्र से अभिषेक किया। हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे और दर्शन-पूजन कर भगवान भोलेनाथ से अपने और अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर मंदिर परिसर को भगवा पताकाओं, लाइटिंग और सुंदर साज-सज्जा से सजाया गया। चारों ओर भक्ति और आस्था का वातावरण दिखाई दिया। महेश्वर महादेव मंदिर में पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा विशेष रूप से चमत्कारिक मानी जाती है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां की गई प्रार्थनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। मंदिर परिसर में सीतला माता, गणेशजी, नंदी महाराज, पार्वती माता और लड्डू गोपाल की भी मूर्तियाँ विराजमान हैं।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह 6 बजे से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। भक्तगणों को बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने नारियल, फूलों की माला, लड्डू, बेलपत्र, बैंगन, गाजर, फल-फ्रूट आदि का भोग अर्पित किया। पर्व के अंत में महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस आयोजन की जानकारी मंदिर के पुजारी श्री जगदीश भाई श्रीमाली ने दी।