NewsShort News

भोला भेरव भक्ति मंडल भायंदर द्वारा महा रक्तदान शिविर सम्पन

रिपोर्ट - जेठमल राठौड़, मुंबई/बाली

भायंदर-

भोला भेरव भक्ति मंडल भायंदर वेस्ट में 31-03-2024 रविवार को सुबह-9 बजे से 3 बजे तक वेंकटेश बैंक्विट हांल 150 फीट रोड भायंदर वेस्ट में महा रक्तदान शिविर होगा शिविर के लाभार्थी-एम. एस इंटरनेशनल (मुनेश, मनोज चोपड़ा, नवीन) होगे। रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का आग्रह मंडल ने किया हैं। जिससे मंडल के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढे और सुख- दुख में किसी को रक्त की सहायता मिल सके इस आयोजन को सफल बनाने कई संस्थाओं ने सहयोग की सहमती प्रदान की हैं जिसमें- कच्छ युवक संघ , जैनम ग्रुप , अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट , कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर, मीरा भायंदर तखतगढ ग्रुप, युनाइटेड चैरिटी नाकोड़ा दरबार मंडल भायंदर कुणाल राजपुरोहित वेलफेयर फाउंडेशन, सलासर बृज भुमि उत्सव मंडल जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ, बाल गणेश मित्र, वीर विक्रम ग्रुप लालचंद दर्शन, थराद जैन मित्र मंडल भायंदर वेस्ट यह रक्तदान शिविर महादान शिविर केम्प तक‌ लगाने में सहंयोग देने का निवेदन किया हैं। जो सहयोग करेंगे उनका नाम भी सेवा भावी बनाकर बेनर पर अंकित होगा। सभी मेंबर मिलकर शिविर को सफल बनाया ।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button