News
मेले में गुम हुई मासूम को पुलिस ने ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया

- छिबरामऊ, कन्नौज
रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव
नगर की कालिका देवी मंदिर में लगे मेले में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची कही खो गई।
पुलिस ने उसे ढूंढ़ निकाला और बच्ची के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बहबलपुर निवासी 3 वर्षीय बच्ची राधिका अपने परिजनों के साथ नगर की कालिका देवी मंदिर दर्शन के लिए आई थी।
वहीं मेले की भीड़भाड़ ज्यादा होने के चलते मंदिर परिसर में बच्ची कहीं गुम हो गई। परिजनों के काफी देर खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला। मामले की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस की महिला कांस्टेबल अनुपा तिवारी व हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र ने बच्ची को ढूंढ निकाला और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।