National NewsNews

राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण को सफल बनाएं-जायसवाल

3 नवंबर को एनसीईआरटी की परख द्वारा होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण में फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है, फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को इस संबंध में अच्छी तरह प्रशिक्षण दिया गया है। मुझे विश्वास है कि आप फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स के रुप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए सर्वेक्षण प्रक्रिया को संपादित करें तथा सर्वेक्षण को सफल बनाएं।


बगड़ीनगर-LUNIYA टाइम्स। उक्त उद्गार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल ने स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के तत्वावधान में आयोजित फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स प्रशिक्षण में व्यक्त किए।

WhatsApp Image 2023 10 28 at 1.35.46 PM 2
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल

प्रशिक्षण के पहले सत्र में दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली ने कहा कि फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को 2 नवंबर को आवंटित विद्यालय में पहुंच कर संस्था प्रधान से संपर्क करें सर्वेक्षण की जानकारी देनी है तथा संस्था प्रधान व कक्षा 3,6,9को भाषा व गणित विषय पढ़ाने वाले दो शिक्षकों से प्रश्नावली भरवानी है। 3नवंबर को होने वाले सर्वेक्षण की तैयारियों को अंतिम रुप देना है। 3नवंबर को विद्यालय समय में आवंटित कक्षा का सर्वेक्षण ओ एम आर शीट के माध्यम से करते हुए संबंधित विद्यार्थियों से प्रश्नावली भरवानी है। तत्पश्चात प्रयुक्त व अप्रुक्त सामग्री के अलग-अलग लिफाफे तैयार कर ब्लाक कार्डिनेटर के पास जमा करवानी है।

दक्ष प्रशिक्षक गणपत लाल प्रजापत ने सर्वेक्षण के पूर्व दिवस व सर्वेक्षण दिवस को की जाने वाली प्रक्रिया की सैद्धांतिक व प्रायोगिक जानकारी दी तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की सर्वेक्षण संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। विजय सिंह माली ने सर्वेक्षण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां की जानकारी दी।

इस अवसर पर संभागियो ने भी अनुभव कथन किया तथा प्रशिक्षण को उपयोगी बताया।

WhatsApp Image 2023 10 28 at 1.35.45 PM
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य हरिओम हीरागर ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर में पधारे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल व दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली व प्रशिक्षण टीम का स्वागत किया तथा विश्वास दिलाया कि सभी चयनित फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स अपने संस्थान की गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करते हुए यह दायित्व भी भली-भांति निभाएंगे। प्रशिक्षण के पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार व दिलीप कुमार ने पंजीयन कार्य व अन्य व्यवस्थाएं संभाली।इस अवसर पर महेंद्र सिंह, अनुसूया चारण,अवधेश वैष्णव व भुवनेश सोनी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा. प्रशिक्षण सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन एनसीईआरटी नई दिल्ली के परख द्वारा पूरे जिले में किया जा रहा है। पाली जिले के सभी ब्लाकों के चयनित विद्यालयों में किया जाना है। इस सर्वेक्षण के द्वारा शिक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button