Local News
राणकपुर बांध की चादर चली अरावली पर्वतमाला मे बारिश का लिपटा परशुराम महादेव मंदिर,चारों तरफ छाई हरियाली, नजारा देखने पर्यटकों की उमड़ी भीड़

राणकपुर बांध चादर चली अरावली पर्वतमाला में तेज बारिश के बाद सादड़ी/ में सूर्य मंदिर पुलिया के पास बहता पानी यह पानी रणकपुर बांध में जाता है।
जिसकी भराव क्षमता 62.70 फीट है। जो सोमवार सुबह 60 फीट तक पहुच गया है।रणकपुर जैन मंदिर के पास स्थित नलवाणिया बांध सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करता है। 1979 में निर्मित इस बांध की कुल भराव क्षमता 31 फीट है। बांध का क्षेत्रफल 20.74 हेक्टेयर और कैचमेंट एरिया 14.10 वर्ग किलोमीटर है सादड़ी कस्बे की 30 हजार की आबादी में करीब 10 से 12 हजार पेयजल कनेक्शन हैं। यह राजस्थान का एकमात्र पीएचईडी बांध है। बांध के लबालब भर जाने से क्षेत्र का पेयजल संकट समाप्त हो गया है इसी तरह क्षेत्र का प्रमुख रणकपुर बांध की भराव क्षमता 62.70 है। जिसका गेज भी सोमवार सुबह 60 फीट हो गया।