लायंस क्लब रानी द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे हर्षोल्लास से मनाया गया

डॉक्टर्स और सीए को किया गया सम्मानित, समाज के प्रति योगदान की हुई सराहना
- रानी
लायंस क्लब रानी के तत्वावधान में आज नेशनल डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे का आयोजन लायंस आई हॉस्पिटल एवं ललित मेमोरियल लॉयंस हॉस्पिटल प्रांगण में उत्साहपूर्वक किया गया। इस विशेष अवसर पर डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
समारोह में डॉ. बी. एल. नायक, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विदुषी मेहता समेत अस्पताल के अन्य समस्त चिकित्सकों को सम्मान पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर्स ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार वे निरंतर समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका पर प्रकाश
कार्यक्रम में सीए नथमल गांधी एवं सीए कमलेश बोहरा को भी उनके द्वारा वित्तीय क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दोनों ही सीए ने आम जनमानस को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका और उनके सामाजिक उत्तरदायित्व के विषय में जानकारी दी।
आयोजन में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस गरिमामय आयोजन में लायंस क्लब रानी के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें लॉयन नवरतन सी. मेहता, लॉयन हरीश सुराणा, लॉयन घीसुलाल चौधरी, लॉयन विजय मालवीय, लॉयन रूपचंद पुनमिया, लॉयन रमेश आर. जैन, लॉयन जुगराज जे. पुनमिया, लॉयन सुरेश अग्रवाल, लॉयन अशोक जैन प्रमुख रूप से शामिल थे।
अस्पताल प्रशासन की अहम भूमिका
इस अवसर पर हॉस्पिटल व्यवस्थापक महिपाल राठौड़, महेश कुमार, महेंद्र धवल सहित समस्त चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्ता को रेखांकित करना और उनके कार्यों को सम्मान देना रहा। आयोजन ने सभी उपस्थितजनों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और सेवा भावना को और सशक्त बनाया।