लूकैया जलापूर्ति योजना: आवंटन के अभाव में अधर में लटका कार्य, विभाग ने समय पर जलापूर्ति से किया इंकार

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के लूकैया गांव में बहु प्रतीक्षित जलापूर्ति योजना इन दिनों वित्तीय संकट के कारण अधर में लटकी हुई है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन इस महत्वपूर्ण योजना का कार्य आवंटन के अभाव में रुकने की कगार पर है, जिससे ग्रामीणों को निर्धारित समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
शिलान्यास के बाद से अधूरी रह गई योजना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लूकैया जलापूर्ति योजना का शिलान्यास 29 दिसंबर 2021 को सांसद और विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया था। इस परियोजना के तहत ग्रामीणों को घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वर्तमान में आवंटन की कमी के कारण इसका कार्य रुकने के कगार पर है।
संवेदक का दर्द: “समय पर आवंटन मिलता तो योजना अब तक पूरी हो जाती”
इस योजना के संवेदक धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरू में कार्य सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन विभाग द्वारा समय पर आवंटन न मिलने के कारण अब स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा, “अगर विभाग समय पर आवंटन जारी करता, तो आज तक यह परियोजना पूरी हो चुकी होती और ग्रामीणों को जलापूर्ति मिलने लगती। लेकिन अब हालात यह हैं कि योजना की पूर्णता पर संदेह उत्पन्न हो गया है।”
मजदूरों का भविष्य अधर में, ग्रामीणों की उम्मीदें टूटीं
संवेदक के अनुसार, मजदूरों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए किसी तरह कार्य जारी रखा गया है, लेकिन यदि जल्द ही आवंटन नहीं मिला, तो परियोजना पूरी होने में और भी देरी हो सकती है। ऐसे में ग्रामीणों को तय समय पर पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाएगा, जिससे उनके समक्ष गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है।
विभाग का रवैया चिंताजनक, जलापूर्ति पर ग्रहण लगने की आशंका
जलापूर्ति योजना के समय पर पूरा न होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए और अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। विभाग की उदासीनता के चलते इस महत्वपूर्ण परियोजना पर ग्रहण लगने की आशंका बढ़ गई है। अगर जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह योजना महज कागजों तक सीमित रह सकती है और ग्रामीणों को अपने दैनिक जलापूर्ति की समस्या से जूझना पड़ेगा।
ग्रामीणों की अपील: जल्द जारी हो आवंटन
लूकैया के ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस योजना के लिए जल्द से जल्द आवंटन जारी किया जाए, ताकि पेयजलापूर्ति कार्य समय पर पूरा हो सके और वे शुद्ध पेयजल के हकदार बन सकें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।