News

वार्षिकोत्सव “उमंग” एवम् पुरस्कार वितरण – सम्मान समारोह 2025 आयोजित

चिमनपुरा, बाली। राजकीय योजना के अनुसार राजकीय विद्यालय में प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव एवम् पुरस्कार वितरण – सम्मान समारोह आयोजित किया जाता हैं। संस्था प्रधान मदन सिंह सिंधल ने बताया की इस क्रम में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -चिमनपुरा, बाली में वार्षिकोत्सव “उमंग” एवम् पुरस्कार वितरण– सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया गया। आगंतुक महोदय सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रतुति दी।

भामाशाह सम्मान –

वर्षभर विद्यालय को आर्थिक, भौतिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में विद्यालय को स्मार्ट tv, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि सामग्री प्रदाता 22 भामाशाह को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

प्रतिभा सम्मान –

विद्यालय की वर्षभर की गतिविधि, परीक्षा परिणाम, स्वच्छता कार्यक्रम, सर्वाधिक उपाथिति, बाल समारोह आदि कई गतिविधियों में प्रतिभागिता रखने वाले विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उन 28 छात्र – छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही पूर्व छात्र जिन्होंने राजकीय सेवा में चयन होने वाले और विद्यालय में शिक्षण हेतु आगे रहने वाले पूर्व छात्रों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता पंचायत प्रारंभिक अधिकारी देवाराम सिसोदिया ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने नौनिहालों को विद्यालय भेजने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कपूर राम मीणा, पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह राणावत, smc अध्यक्ष किशना राम मीणा, अध्यापक मोहन लाल मीणा, विक्रम सिंह, मोती लाल मीणा, महेंद्र कुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:20