Newsखास खबर

विद्यालय में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया

न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड कुशलगढ़ में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव की अध्यक्षता में दीपावली उत्सव का आयोजन बड़े हर्षो उल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्रधान ने लक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन एवं पूजा करके की। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने कहा कि भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास करके अयोध्या लौटे थे.

इस अवसर पर लोगों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी तब से ही दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है।संस्था प्रधान ने सभी बच्चों को संकल्प करवाया कि हमें प्रदूषण रहित पटाखे फोड़ने हैं,क्योंकि पटाखे फोड़ने से वायु प्रदूषण बढ़ने की पूर्ण संभावनाएं होती है जिससे वातावरण भी प्रदूषित होता है एवं साथ ही कहा कि दीपावली का त्योहार सभी प्रमुख त्योहारों में से मुख्य है। संस्था प्रधान ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कविता सोनी एवं सुशीला डामोर ने बताया कि कार्यक्रम में अनन्या राठौड़,चंचल राठौड़, मीनाक्षी डामोर, रवीना सिंगाड़, किंजल डामोर,नव्या गहलोत,पुष्पांजलि सुरावत,मोहम्मद सिबतेन, खुशी बंधवार ,गीता खड़िया आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत,कविता,नृत्य आदि कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में राजेंद्र प्रजापत,विकास यादव, नरेश चंद्र डामोर,शीतल यादव, मनीष घोती, महेश कुमार खड़िया, साहिल पंचाल,दिव्या सेन, तनीषा प्रजापत, संगीता सोनी, मोनिका प्रजापत, कमरूनिशा मकरानी, सीमा प्रजापत आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन नरसिंह देवदा ने किया व आभार प्रदर्शन विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने माना।

One Comment

  1. Hi, Neat post. There’s an issue along with your web site in web explorer, might check this?K IE still is the marketplace chief and a big section of people will leave out your fantastic writing due to this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button