वेद सेन समाज के खुशाल सोलंकी सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित
निर्वतमान अध्यक्ष घीसूलाल सोलंकी ने सौपा कार्यभार
वेद नाई गोडवाड सेन समाज के त्रिवार्षिक चुनाव देसूरी रोड स्थित नाइयो की बगेची में तेरह गांवो के सेन बंधुओ की उपस्थिति में संपन्न हुए।
वेद नाई सेन समाज के श्यामलाल सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सादड़ी में वेद नाई गोडवाड सेन समाज बगेची में तेरह गांवो से पधारे हुए समाज बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में त्रैवार्षिक चुनाव आयोजित हुए। चुनाव में सर्व सम्मति से फालना के खुशाल सोलंकी को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वासित किया गया। वही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उपविजेता गोडवाड टाईगर टीम को मोमेंटो देकर गोडवाड सेन समाज ने सम्मानित किया।
यह भी पढ़े दिव्यांगना वैष्णव जिला स्तर पर प्रियागना वैष्णव उपखंड स्तर पर सम्मानित
इस दौरान सुरेश सेन सादड़ी, नारायणलाल सेन, जुगराज, हीरालाल, चांदमल सेन, कांतिलाल, रवि सेन, प्रदीप सेन, प्रकाश सेन, विजय सेन, श्यामलाल सेन, अगरचंद सेन सेवाड़ी, ललित सेन सेवाड़ी, सुरेश सेन, तरुण सेन, पारसमल सेन, प्रदीप सेन मुंडारा, मनोहरलाल, सत्यनारायण सेन देसूरी, राजू सेन, जुगल सेन, गोविंद सेन, बबलू सेन, विनोद सेन, जगदीश सेन शिवगंज सहित सैकड़ों वेद नाई गोडवाड सेन समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह टॉप खबर भी पढ़े सादड़ी में 75वें गणतंत्र दिवस पर आजाद मैदान में हुआ नगरस्तरीय समारोह, पीटी परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ प्रतिभाओं का सम्मान