Religious
शाश्वत नवपद ओली आयोजन, बीजापुर

बाली। बीजापुर में चैत्र मास की शाश्वत नवपद ओली का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन नितिसुरि समुदाय के गच्छाधिपति ललितप्रभ सूरीश्वर महाराज की ठाना में आयोजित किया गया है। आयोजन का लाभ धाकुबेन राजमल हिराचंद तवरेचा चौहान परिवार, बीजापुर द्वारा लिया जा रहा है।
इस ओली में अनेक आराधक उपासना कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे श्रीपाल-मयणा कथा के आध्यात्मिक रहस्यों पर वाचना की जा रही है। इसके पश्चात सुबह 10:00 बजे नवपद पर प्रवचन हो रहे हैं, जो प्रन्यास प्रवर हेमहर्ष विजय द्वारा सरल और प्रभावशाली शैली में दिए जा रहे हैं।
आज ओली के पाँचवें दिन लाभार्थी परिवार द्वारा आचार्य भगवंत का स्वागत किया गया। प्रवचन के दौरान उन्होंने संयम जीवन के नियमों की विस्तृत व्याख्या की और श्रावक-श्राविकाओं को उनके पालन की प्रेरणा दी।