News

‘‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान’’ के तहत सम्पूर्ण जिले से अब तक लिये 213 नमूने

भीलवाड़ा

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान’’ के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा अलग-अलग खाद्य दल बनाये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी के खाद्य सुरक्षा के जॉच दल द्वारा भीलवाड़ा शहर में मैसर्स- सिप एण्ड गोसिप केफे से मिलावट कि शंका होने पर पनीर, रिफाइण्ड सोयाबीन तेल, बटर के नमूने लिये व मैसर्स-पी.वी.आर. आईनॉक्स प्राइवेट लिमिटेड से बटर पोप कॉन, व चीज पोप कॉन के नमूने लिये गये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा कुल 7 नमूने लिये गये। मोबाइल फूड् टेस्टिंग लैब द्वारा 18 खाद्य नमूनों की जांच की गई। सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतु भिजवाया जायेगा रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। अब तक ‘‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान’’ के तहत सम्पूर्ण जिले से कुल 213 नमूने लिये जा चुके है।

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत संपूर्ण जिले में अनवरत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी। मिलावटियों एवं तेल, मसाले को खुले में बेचने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया की खाद्य व्यापारियों को दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9462819999, 01482-232643 व 181 दे।


यह भी पढ़े   शाहपुरा के आर्य समाज स्कूल पहला ई लर्निंग स्कूल बनाया जायेगा : संजय डांगी


 

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. Hello, i believe that i noticed you visited my site so i got here to “return the favor”.I am trying to in finding issues to improve my web site!I guess its good enough to use a few of your concepts!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:43