श्री आपेश्वर हनुमान मंदिर में रंग पंचमी पर स्नेह मिलन संपन्न
सुमेरपुर में कोलीवाड़ा रोड पर स्थित श्री आपेश्वर हनुमानजी मंदिर धाम के प्रांगण में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
मित्र मंडल के संरक्षक एवम प्रवक्ता रघुवीर सिंह मीना ने बताया कि स्नेह मिलन के साथ ही नगर की प्रसिद्ध आपेश्वर गैर दल के गैरियो द्वारा राजस्थानी वेश भूषा में सज धज कर पैरो में घुंगरू बांध कर भव्य गैर नृत्य किया।जिससे शहरवासी एवम आस पास के गांवों के दर्शकगन एवम मेलार्थियों का मन मोह लिया। एक तरफ लोग ठंडाई का आननंद ले रहे थे तो दूसरी तरफ गैरियो का उत्साहवर्धन करते हुए मालाएं पहना कर बालाजी का जयघोष कर रहे थे। जय जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण राममय बन रहा था। गैर में गांव के 36 कौम के वरिष्ठ जनों का बहुमान भी किया गया। एवम मंडल के पदाधिकारियों द्वारा ढोल दल एवम गैरियो का भी बहुमान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खीमाराम कुमावत,मदन मेड़तिया मदनसिंह चौहान, रमेशसिंह चौहान, कालुसिंह परमार, रमेश संदेशा, जितेंद परिहार, प्रवीण गहलोत, कैलाश परिहार, मंशाराम टॉक, सवाराम देवासी, कैलाश गहलोत, मनोहर दास, लादाराम गहलोत,महेश राठी, छोगाराम कुमावत सहित 36 कौम के कार्यकर्ता जुटे हुए थे।गैर देर रात्रि तक चली तत्पश्यात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विसर्जन किया गया।
I am usually to running a blog and i really recognize your content. The article has actually peaks my interest. I am going to bookmark your website and maintain checking for brand new information.