News

सभी लंबित योजनाओं को लेकर प्रखंड सभागार में बैठक का आयोजन

  • टुंडी/धनबाद


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

आज शनिवार को प्रखंड सभागार में चुनाव बाद नये वित्तीय वर्ष का पहला बैठक का आयोजन किया गया हुआ।

जिसमे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी विभाग के अधिकारीयों को लोगो की जान समस्या को गंभीरता से लेकर उसका त्वरित निष्पादन करने को कहा। अभी लोगो के सामने प्रचंड गर्मी में पेयजल एवं सुचारु विद्युत् बहाल पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने लुकइया एवं डंडाटांड मेगा जला पूर्ति योजनाओ को जल्द से चालू करने को लेकर कनीय अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक में वन विभाग, टुंडी थाना का आदि विभाग के प्रतिनिधि बैठक को गंभीरता से नहीं लेने एवं उनका कोई भी प्रतिनिधि का नहीं आने से विधायक ने टुंडी बीडीओ को शो कॉज काने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा की अगले माह से झारखण्ड के लोकप्रिय सरकार द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हर पंचायत में प्रारब्ध होने वाला है। उन्होंने टुंडी बीडीओ को से पिछले कार्यक्रम में प्राप्त ग्रामणो के द्वारा दिए गए आवेदन का त्वरित निष्पादन कर एक सप्ताह के अंदर पूरा जानकारी देने को कहा ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त योग्य व्यक्ति योजनाओ का लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अबुवा आवास , सार्वजन पेंशन , वन पट्टा, मुख्यमंत्री सृजन योजना , गुरूजी क्रेडिट कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना आदि पर विशेष धयान देने को कहा।

उन्होंने शिक्षा एवं बालविकास के प्रतिनिधियों को सभी विद्यालय एवं आँगन बाड़ी केन्द्रो के ख़राब चापानलों एवं जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है उसका सूची देने को कहा ताकि आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द किया जा सके। मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया , बिस सूत्री अध्यक्ष इन्दर लाल बास्की , उपाध्यक्ष श्रवण टुडू, सदस्य रसीद अंसारी, कामेश्वर सिंह, राजाउद्दीन अंसारी के सालवे विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि थे।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. I will immediately grab your rss as I can’t in finding your email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Kindly allow me realize in order that I could subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:27