गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न.24 में निशुल्क अत्रपूर्णा फूड़ पैकेट योजना का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ
निशुल्क अत्रपूर्णा फूड़ पैकेट का शुभारंभ उचित मूल्य की दुकान सादड़ी में अत्रपूर्णा फूड़ पैकेट योजना का शुभारंभ पार्षद रमेश प्रजापत की उपस्थिति में हुआ
राशन डीलर धनराज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत आज ध्वजारोहण कर योजना का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद रेखा प्रजापत, मदीना पठान, लकमाराम, हीरालाल, गणपतदास, हिम्मत, राशनकार्ड डिलर धन्नाराम मीणा, भंवरलाल, बाबुलाल, भुराराम, शंकरलाल, शांतिलाल, भगवानलाल, गोपाल, मोती, हंजाबाई, गजरी, दाकु, खुमी, तुलसी, तीजों, रतन, कमला, मीरा, उमीबाई, मोहनी, पवनी, सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति मौजूद रही.