News
सादड़ी: मैंन बाजार में पीपल की विशाल टहनी गिरी, दुकान व बिजली तार क्षतिग्रस्त
सादड़ी नगर के मैन बाजार में स्थित दुकान के ऊपर की पुराने पीपल वृक्ष की विशाल टहनी टूटकर बिजली के तारों व दुकान पर गिर गई, जिससे दुकान व बिजली तार क्षतिग्रस्त हुए है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार सूर्योदय से पहले एक पुराने पीपल की विशाल टहनी टूटकर गिर गई। मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचना कर बिजली सप्लाई बंद करवाई, गनीमत रही की जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
पालिका पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश पूरी गोस्वामी ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार में जैन संस्था के एक भवन में लगे पुरानी पीपल के पेड़ की एक विशाल टहनी टूटकर आधी बिजली तारों पर तो आधी दुकान पर गिर गई। धड़ाम की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जागे। यदि यह हादसा बाजार खुलने के बाद होता तो संभवतया अनहोनी घटित हो सकती थी. बहरहाल सूचना पर नगर पालिका व डिस्कॉम के कर्मचारियों ने अपना अपना कार्य शुरू कर दिया है। घटना की सूचना पर पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, ललित खत्री, सुरेशपुरी गोस्वामी, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता तौकीर हुसैन मौके पर पहुंचे और तत्काल बिजली बंद करवाई।