बाली: नाचते गाते सारणेश्वर रमणीया धाम द्वितीय कावड़ यात्रा रवाना
हरियाली अमावस पर बाली कस्बे में नाचते गाते
कावड़ यात्रा सारणेश्वर रमणीया धाम के लिए निकली
बाली। रावल ब्राम्हण समाज द्वारा द्वितीय 51 कलश के साथ कावड़ यात्रा का शुभारम्भ हुआ, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरयाली अमावस पर बाली से सारणेश्वर रमणीया धाम तक कावड़ यात्रा शुरू हुई जिसमे बाली क्षेत्र के रावल ब्राम्हण समाज के 51 कलश यात्रियों ने भाग लिया। यह यात्रा बाली कचहरी गोमाता मंदिर से प्रारम्भ हुई, दांतीवाड़ा से गुडालॉस सारेश्वर रमणिया धाम तक पहुंचेगी यात्रा में महिलाओ ने भी बड़ी उत्सुकता से भाग लिया बाली से वरघोड़े के रूप में मुख्य चौराहे शिवजी चौक प्रताप चौक पृथ्वीराज चौहान चौक वीर दुर्गादास चौक रडावा होते हुए निकली। जिसमे महिलाओ पुरषो ने नाचते गाते हुए यात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर सनातन धर्म के उपाध्यक्ष दलपत रावल, राजू रावल, राकेश रावल, क्रांति मंच के संस्थापक प्रवीण प्रजापति, पार्षद जगदीश वर्मा, गोविन्द भारती आदि लोग उपस्थित थे, साथ में महिलाओ का भी हुजूम रहा.
READ MORE ARTICAL भायंदर में भाजपा का अनूठा भावात्मक प्रयोग, टिफिन बैठक आयोजित
बाली: कस्बे में छः करोड़ के विकास कार्यो की स्वकृति पर जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया
WONDERFUL Post.thanks for share..more wait .. …