Breaking News
सिलावटी युवा मोर्चा ने उपाध्यक्ष से मिलकर जानी कुशलक्षेम

सुमेरपुर । सिलावटी युवा मोर्चा के बैनरतले गत 25 मई को मुख्यालय कवराडा में आयोजित हुए एक शाम डाली बाई के नाम भव्य भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान एनवक्त पर एक रोड एक्सीडेंट में कमेटी के उपाध्यक्ष मदनलाल मोबारसा हिंगोला घायल हो गए थे और उन्हें गंभीर चोटें आयी थी ।
शुक्रवार को सिलावटी युवा मोर्चा टीम ने हिंगोला गांव पहुंचकर उपाध्यक्ष मदनलाल मोबारसा से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी । साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की । इस दौरान युवा मोर्चा संस्थापक अध्यापक छगनलाल बामणिया , बीजेपी सांडेराव मंडल अध्यक्ष महामंत्री अमरसिंह हिंगोला , कोषाध्यक्ष खेताराम सोलंकी , प्रवक्ता जितेन्द्र जोगसन , कार्यालय प्रभारी खेताराम जोगसन सहित हिम्मत मेंशन , प्रवीण जोगसन , विक्रम परिहार , युवा नेता विक्रम मंडेला एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।