Short News
सुमेरपुर: मृतक के परिजनों से मिले कांग्रेसजन, दी सांत्वना
सुमेरपुर संवाददाता, फूलचंद सोलंकी

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के पावा गांव निवासी मृतक महेंद्र मेघवाल के परिवार को ढांढस बंधाने बुधवार को कांग्रेस नेता पावा गांव पहुंचे। जहां कांग्रेसजनों ने शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। मालूम हो कि गत शनिवार को नेशनल हाइवे 162 पर नेतरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में कोसेलाव से दो व पावा व गुड़िया गांव से एक-एक शामिल थे।
इस मौके सुमेरपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सुमेर सिंह मनवार, पूर्व ब्लांक अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया चाणौद व नेपाल सिंह जोधा पावा मौजूद रहे।
यह भी पढ़े लोकसभा अध्यक्ष बिरला पहुंचे कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट चिन्हित भूमि, अधिकारियो से लिया फीडबैक