National NewsNews

सादड़ी: श्रीराम की झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा के साथ महाप्रसादी आयोजित

सादड़ी|  अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस पर सादड़ी नगर में श्रीराम मंदिर से श्रीराम की झांकियों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी जिसे देखने समूचा नगर उमड़ पड़ा जगह-जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत के बाद परशुराम बगेची जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा समापन पर महाप्रसादी का आयोजन आशापुरा रेडीमेड के भीमाराम और आशापुरा मोबाइल के गोविन्द वैष्णव के सौजन्य से किया गया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत कर महाप्रसादी ग्रहण की।


शोभायात्रा का वीडियो देखे 


श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली व धीरज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सुबह श्रीराम मंदिर में आरती के बाद शुरू हुई शोभायात्रा देवीदास जी महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मोहनलाल, जिला प्रचारक नारायण लाल, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा तथा भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में शुरू हुई.
WhatsApp Image 2024 01 23 at 3.09.18 PM
अम्बेडकर नगर से बारली सादड़ी

विशाल शोभायात्रा में सेवाभारती महिला जिला संयोजक निकिता रावल, सुशीला सोनी, विजयलक्ष्मी गोस्वामी, भारती सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर सम्मिलित हुई। शोभायात्रा में उंट, घोड़े, बैलगाड़ी, रथ के साथ केसरिया पगड़ी बांधे सभी जाति बिरादरी के प्रबुद्धजनों, केसरिया ध्वज थामें युवा, कच्छी घोड़ी नृत्य, मांदल नृत्य के साथ थिरकते युवा युवती, सरस्वती विद्या मंदिर, विनायक पब्लिक स्कूल, अक़्सर लर्नर्स एकेडमी, सनराइज पब्लिक स्कूल, सिद्धि विनायक स्कूल, द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के विद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित झांकियां, ट्रेक्टर ट्रालियों में सवार महिला मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन समूचे वातावरण को राममय बना रहा था। भव्य शोभायात्रा को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के लिए सारा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा।

WhatsApp Image 2024 01 18 at 6.04.50 PM


शोभायात्रा में सादड़ी कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से आखरिया चौक परिसर में रामभक्तो के लिए दूध की व्यवस्था रखी गई. इस दौरान राकेश मेवाड़ा, रमेश प्रजापत, हीरानाथ, मोहनलाल प्रजापत, राकेश सवंशा, पूर्व चेयरमेन दिनेश मीणा, शंकरलाल भाटी, पार्षद वसीम नागौरी, शकील मोहम्मद, मंगल बोहरा आदि ने सेवाए दी.

WhatsApp Image 2024 01 21 at 2.56.37 PM


जगह जगह नगरपालिका अध्यक्ष खुमीदेवी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष घीसाराम जाट, सुरेशपुरी गोस्वामी, पार्षद एडवोकेट संजय बोहरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण राईका के नेतृत्व में नगरपालिका मंडल व प्रबुद्धजनों ने पुष्प वर्षा के साथ जय श्री राम के जयकारे के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया।

शोभायात्रा में खटीक समाज की ओर से 5100 मिष्ठान के पैकेट रामभक्तो में वितरण किए गए।

WhatsApp Image 2024 01 21 at 6.15.33 PM

शोभायात्रा में ओमप्रकाश शर्मा, भूराराम प्रजापत, पन्ना लाल गेहलोत, श्रवण माली, कांतिलाल, नरेश तंवर, हेमाराम, कानाराम, नगाराम, दिनेश मीणा, नारायण राईका, चंपालाल, सतीश जोशी, दरगा राम, भोमाराम, बबीता जाट, महेंद्र सुथार, मोहनलाल सोलंकी, अरविंद परमार, देवराज घांची, भावना शर्मा, हस्तीमल वैष्णव, प्रभुलाल माली, शिवलाल राईका, भावेश राईका, रुपचंद गेहलोत, लक्ष्मण गेहलोत, गुलाब राम, छोगाराम भटनागर, दिनेश लूणिया, कृष्ण कुमार कवाडिया, विजय सैन, दिलीप मालवीय, भंवरलाल घांची, कपूर परिहारिया, प्रफुल्ल राव, मांगीलाल सगरवंशी, सोहनलाल प्रजापत, मांगीलाल लूणिया, रामपाल सिंह, विनोद मेघवाल, जोगेंद्र चोयल, मगाराम हिंगड़, घीसूलाल जणवा, रवि सैन, श्याम सैन, संतोष जांगिड़, रणजीत गौड़, अनिल बोहरा, यशवंत लोहार, राजूपुरी, अमित सक्सेना, मनोहर सोलंकी, प्रकाश चौहान ने शोभा यात्रा की व्यवस्थाएं संभाली। शोभायात्रा के बाद आजाद मैदान में श्रीराम आनंदोत्सव के तहत सुंदर काण्ड हुआ व भजन-कीर्तन होंगे। भामाशाहो का भी सम्मान किया गया।


यह भी पढ़े    सादड़ी: श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हनुमान चालीसा के दिव्य छंदों से गूंजेंगे शहर के देवालय, छात्र करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ


माली ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को व्यापार मंडल के निर्णयानुसार सादड़ी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। नगर के सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन होंगे तथा प्रसाद वितरण होगा। सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहन अलग-अलग मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जगह जगह प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। आतिशबाजी की जाएगी तथा घर घर दीपक जलाकर खुशियां मनाई जाएगी।

20240120 195229

उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। नगरपालिका द्वारा नगर के सभी मंदिरों व चौराहों को रोशनी से सजाया गया है, रंगोली की गई है, पूरे नगर को कैसरिया झंडों व पताकाओं, बैनर होर्डिंग से पाट दिया गया है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button