News

पुलिस मुख्यालय में अवैध पदार्थ पदार्थ पदार्थों के प्रतिबंध के तहत पुलिस अधीक्षकों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया

10 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

बर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर/ रायपुर  – बर में पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशानुसार तथा वृत्ताधिकारी वृत्त जैतारण के निकट सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना बर श्री रोडुराम उप निरीक्षक ने कस्बा बर के एक मकान से 10 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।

बर में अवैध मादक पदार्थ रखने व परिवहन करने वालों के विरूद्ध जारी अभियान के तहत पुलिस थाना बर ने मुखबिरों को सक्रिय किया इसी बीच मुखबीर खास से थानाधिकारी को सूचना मिली कि कस्बा बर की के.के. कॉलोनी में स्थित दुल्ला राम के मकान में अवैध डोडा पोस्त छिपाया हुआ है। जिस पर थानाधिकारी मय टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे व रहवासी मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को अवैध डोडा पोस्त मिला जिसका कुल वजन 10 किलो 900 ग्राम हुआ। जिसको जब्त किया गया व अभियुक्त मकान मालिक दुल्लाराम पुत्र श्री किशन तेली निवासी के.के. कॉलोनी बर पुलिस थाना बर जिला ब्यावर की तलाश जारी है।

पुलिस टीम –

रोडूराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बर, जिला ब्यावर

सुल्तान सिंह हैड कानि. पुलिस थाना बर,

मुलचन्द कानि. पुलिस थाना बर,

हनुमान सहाय कानि पुलिस थाना बर,

कमल कानि.पुलिस थाना बर,

महिपाल कानि. पुलिस थाना बर,

कालुराम कानि. पुलिस थाना बर

भाकरराम कानि. पुलिस थाना बर

नैना महिला कानि. पुलिस थाना बर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button