जैतारण में 14 अप्रेल को उपखण्ड स्तरीय डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह को लेकर कार्यकर्ता कि बैठक आयोजित

जैतारण
झुंठा ब्यावर – जैतारण उपखंण्ड स्तरीय भारत रत्न, संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ति समारोह के आयोजन को लेकर सरकारी अस्पताल के पास, अम्बेडकर भवन जैतारण में आम सभा मिटिंग हुई। जिसमें सभी वर्गों एवं उपखंड क्षेत्रों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जयन्ति समारोह से सम्बधित उसकी प्रारूप रेखा पर चर्चा सहित विभिन्न कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श हुआ। जैतारण उपखंण्ड स्तर के मुख्य कार्यकर्ता श्याम सिंगाड़िया ने बताया कि आगामी 14 अप्रेल को जैतारण उपखंण्ड डॉ अम्बेडकर जयन्ति समारोह का आयोजन को लेकर कार्यकर्ता कि बैठक आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मंच,रेली,बेनर,झंडे आदी का संचालन व अन्य विषयों पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे गए इस पर कई प्रस्ताव पारित हुए।
इस दौरान विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारियों में श्याम सिंगारिया एडवोकेट,नितेश चौहान पूर्व बार अध्यक्ष, जिनेश कोठारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, जितेन्द्र सिंगारिया, चुन्नीलाल बोहरा,लक्षमण मेहरा, बंशीलाल मेघवाल, जुगल किशोर सरगरा, रवि सरगरा, दुदाराम सिंगारिया, मिश्रीलाल मेघवाल, दिनेश पत्रकार, दिलीप चौहान पत्रकार देवली कलां, मुकेश दमामी, सुरेश सिंगारिया, दुदाराम सरगरा, कालुराम सिंगारिया, इंद्रराज सिंगारिया आदि उपस्थित रहे।