NewsNational News

जैतारण में ज्योतिबा फूले को किया याद

जैतारण
रिपोर्ट – राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)

झुंठा ब्यावर- अम्बेडकर सर्किल, डाॅ.भीमराव अम्बेडकर भवन जैतारण में ज्योतिबा फूले जयंती का आयोजन किया गया।जिसमें ज्योतिबा फूले को याद करते हुए। उनके पद्चिन्हों पर चलने का आव्हान किया गया।

एडवोकेट श्याम सिंगारिया ने बताया कि ज्योतिबा फूले ने शिक्षा से पिछडो़ं, अति पिछडो़ं व नारी को जोड़ने का कार्य किया। उन्होने बताया कि 14 अप्रेल को अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जयंती का भी आयोजन किया जाएगा।
चेतन चौहान ने फूले को अम्बेडकर के गुरू और नारी का उद्धारक बताया। धर्मेंन्द्र काला ने सामाजिक एकता, समरसता और अंधविश्वास रहित बात पर जोर दिया। एक एक कर सभी ने अपने अपने विचार रखे।

इस मौके-एडवोकेट श्याम सिंगारिया, चेतन चौहान देवरिया,चुन्नीलाल बोहरा, एडवोकेट नितेश चौहान, जितेन्द्र सिंगारिया, ओमप्रकाश खरालिया, बद्रीनारायण मेघरिख, दिनेश कच्छवाह, सम्पतराज, रतनलाल जीनगर, प्रकाश बावरी, मिठालाल लाम्बिया, प्रकाश सोलंकी, बंशीलाल जोया, नरेश, लक्षमण मेहरा, अशोक सिंगारिया, जगदीश प्रसाद जीनगर, मिश्रीलाल, भरत गोयल, सुरेश सिंगारिया आदी उपस्थित रहे।


Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़े



 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।
Back to top button
11:29