Local NewsNational NewsNews

श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा के अध्यक्ष पद पर बाबुभाई मङलेशा मीठी माॅ बाली निर्विरोध चुने गये

एक विशाल ह्दय के मिलनसार ,अनुभवी ,कार्यक्षेत्र,ओर निङर वक्ता के रूप मे श्री पार्श्वनाथ जैन विधालय वरकाणा अध्यक्ष पद पर बाबुभाई मिठी माॅ बाली निर्विरोध चुनकर आये बोहत बोहत बधाई समाज व संस्था हित में भरत परमार ने अपना नाम वापस लेने की घोषणा की।

विक्रम बी राठोङ बाली भायंदर

समाज के कर्णधार सेलो के डायरेक्टर प्रदीप बदामिया व रानी के चेयरमेन भरत राठौड का रहा विषेश सहयोग!

रानी /वरकाना – श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाना के चुनाव मे भरत परमार ने अध्यक्ष पद के दावेदारी पर अपनी उम्मेदवारी जताई थी जिसका चुनावी प्रपत्र भी चुनाव अधिकारी इन्द्रराज भंडारी वकील साहब को दे दिया था ! लेकिन ओसवाल रत्न समाज के कर्णधार सेलो ग्रुप के डायरेक्टर प्रदीप बदामिया व रानी स्टेशन के चेअरमेन भरत राठौड के अथक प्रयासो से व श्री रानी स्टेशन के जैन संघ के प्रयास से समाज व संस्था हित मे भरत परमार ने अपना नाम वापस लेने की घोषणा की व बाली जैन संघ के अध्यक्ष व श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय के अध्यक्ष पर के उम्मेदवार बाबूलाल भूरमल मंडलेचा को हार पहनाकर स्वागत किया!

भरत परमार ने कहा समाज व संस्था के लिए हम सब कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करेंगे श्री रानी जैन संघ व समाज के कर्णधारो ने फूलो की बारीश के साथ दोनो उम्मीदवारो का भव्य स्वागत किया व बधाई दी प्रदीप बदामिया ने कहा की समाज में चुनाव प्रथा बंद होनी चाहिए व योग्य व्यक्ति को योग्य स्थान पर बैठाकर समाज व संस्था हीत में सेवा करने का मौका देना चाहिए तभी समाज की उन्नती है! पूरे गोडवाड व श्री पार्श्वनाथ विद्यालय के सदस्यो मे खुशी की लहर है व हृदय से सभी ने बधाईया व शुभकामना दी है। जब से बाबुभाई निर्विरोध चुने गये है तभी से बधाई ही बधाई के फोन आ रहे है गोङवाङ क्षेत्र मे खुशी का माहोल बन गया है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:58