भीलवाड़ा न्यूजबड़ी खबरशाहपुरा न्यूज

मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में पानी की आपूर्ति सुचारू करने का आग्रह

भीलवाड़ा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जल अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिखकर भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले में पेयजल के लिए चंबल के पानी की आपूर्ति सुचारू करने का आग्रह किया है।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि जिले की भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बसी हुई निजी कॉलोनियो में पेयजल का संकट है, विगत पांच वर्षो से इन कॉलोनियो में निवासरत नागरिकों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने हेतु मांग की जा रही है। पूर्ववर्ती सरकार की अनदेखी एवं राजनीतिक द्वेषता के कारण आज तक इन कॉलोनियों के नागरिकों को चम्बल का पेयजल उपलब्ध नही हो पाया है। भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रो में पूर्व में चम्बल पेयजल परियोजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना थी जिसके तहत हर गांव में 4-5 पॉइन्ट बनाये गये उससे पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी थी।

इसके पश्चात् केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अन्तर्गत ‘‘हर घर नल से जल’’ योजना के तहत आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए चम्बल योजना से जोड़ा जा रहा है। यह जल भी उसी चम्बल की टंकी से उपलब्ध कराया जा रहा है जो टंकी 4 या 5 पॉइन्ट के लिए बनाई गई थी, अब हर घर को नल से जल योजना से जोड़ा जा रहा है तो उस समय जो टंकी 4 या 5 पॉईन्ट को ध्यान में रखते हुय बनाई गई थी एवं पाईप लाईन भी उसी क्षमता के अनुरूप डाली गई थी जो कि अब छोटी पड़ने लग गई है। इसको ध्यान में रखते हुये वर्तमान में क्षेत्र में आवश्यक्तानुसार नई टंकियो को निर्माण हो चुका है लेकिन टंकियों तक पानी पहुचाने हेतु नये एंव उचित क्षमता के पाईप की आपूर्ति विगत लम्बे समय से नही हो पा रही है। अब गर्मी शुरू हो चुकी है एवं आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी ऐसा अनुमान है। इसके कारण आम जन को पेयजल हेतु पानी की कमी से जुझना पडे़गा।

मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री एवं जल अभियांत्रिकी मंत्री से आग्रह किया कि भीषण गर्मी को देखते हुये भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले के क्षेत्रो में अतिशीघ्र पाईप एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हुये, यथा शीघ्र पेयजल हेतु चम्बल के पानी की आपूर्ति सुचारू हो सके एवं भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की निजी कॉलोनियों को चम्बल का पेयजल उपलब्ध हो सके इस हेतु सम्बन्धित विभाग एवं अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।


यह भी पढ़े   राजस्थान वॉलीबॉल संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button