VIDHYA BHARATI NEWSSCHOOLShort Newsस्थानीय खबर
सादड़ी में विद्यालय के छात्रों ने बांग्लादेश घटना को लेकर आक्रोश रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हत्या के विरोध में सादड़ी नगर में विशाल जनसमूने जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
इस अभियान में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक के आचार्यों के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भैया बहनों ने भाग लेकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग व सहभाग किया । प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी, सहायक प्रधानाचार्य भेराराम परिहार, प्रबंध समिति के व्यवस्थापक नारायण जी लोहार ,कोषाध्यक्ष देवाराम जी परमार ,जिला समिति सदस्य दिनेशजी त्रिवेदी ,समिति सदस्य नरेश जी सोनी ओम प्रकाश जी शर्मा एवं महिला सदस्य सन्तोष माली प्राथमिक विद्या मंदिरों के शिशु वाटिका प्रधानाचार्य उमा गौड सहित नगर के सभी आचार्य ने इस कार्यक्रम में पूर्ण समय रहकर के सहयोग किया ।