लुणावा में श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम समापन
- अच्छी संगत से परिवार और समाज का कल्याण होगा

बाली के लुणावा गाँव में श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर संत कृपाराम महाराज ने युवाओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में संगत का प्रभाव निश्चित रूप से पड़ता हैं। कृपाराम महाराज ने बताया कि अच्छी संगत और भगवान की रंगत का सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर होता हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। महाराज ने कहा कि नशामुक्ति से परिवार और पूरे समाज का कल्याण होगा।
कथा के दौरान गुरूवार राजाराम महाराज, बाल संत दिव्यांशु महाराज और जगदीश महाराज ने भी प्रवचन दिए। सभी संतो ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रहीं।
इस दौरान आयोजक किशोर सोलंकी, मनोहर सोलंकी, रघुवीर सिंह नाना, प्रमोद सिंह, विक्रम सिंह सोलंकी, दौलत सिंह चौहान, चंद्रकांत सोमपुरा, मंच संचालक शंकर परमार करनवा सहित सैकड़ो पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहें।
आयोजक परिवार ने लुणावा करनवा के ग्रामीण और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।