बड़ी खबरNews

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर दुदनी में हुआ आयोजित, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

Vikas Bharat Sankalp Yatra camp organized in Dudni, enthusiasm shown among villagers | Luniya Times News

बाली|  विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन बाली उपखंड के ग्राम दुदनी में आयोजित हुआ। शिविर के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।

दूदनी गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की सत्रह योजनाओं की जानकारी, पंजीकरण, लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम, स्वास्थ्य मेला और हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय आधारित गतिविधि गोद भराई एवं अन्न प्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों ओर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को अभिनंदन पत्र वितरित किए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी महिलाओं द्वारा लोकगीत का आयोजन किया गया।

साथ ही 5 लाख की आयुष्मान बीमा योजना, गैस सहित विभिन्न योजनाओं के बड़ी संख्या में पंजीयन करवाए गए।आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक बाली राजस्थान का पहला उपखंड जिसने एक दिन में 2 हजार से अधिक ई केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड बनाये।

इस मौके पर प्रधान पानरी देवी गरासिया, सांसद प्रतिनिधि सामताराम गरासिया, बेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष करण देवासी, एसडीएम भागीरथराम चौधरी, तहसीलदार हरेंद्रसिंह, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली, सरपंच रंबा देवासी, उपसरपंच मोहब्बतसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी विकास दवे, पटवारी कमलसिंह सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी जरूर पढ़े   आरएसएस के निंबाराम ने किया पंच प्रण का आव्हान, जाने पंच प्रण के बारे में

 

Back to top button