आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर मकराना में शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री नानकदेव परिसर में शहर के प्रबुद्ध जन नागरिक एवं मंदिरों के पुजारी एवं ट्रस्टी की बैठक संघ के प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार एवं संघ के जिला सह संघचालक श्याम राधड़ एवं खंड संघचालक महावीर जी बिदाता की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे आरएसएस जोधपुर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने बताया की 500 वर्षो की गुलामी के कलंक के उपरांत राम पुनः अपने घर आ रहे है. राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर को भव्य बनाने के लिए भारत देश का हिन्दू समाज आतुर है. 22 जनवरी भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए ऐतिहासिक क्षण है सम्पूर्ण देश मे आनंद का माहौल है. राम भारत की आत्मा है राम भारत के प्राण है राम सामाजिक समरसता के प्रेरणा है. भारत के प्रत्येक मंदिर मे 22 जनवरी को भव्य आयोजन होंगे। भारतीय सनातन संस्कृति की पुनः स्थापना का दिन है. सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए गौरव का दिन है. इतिहास मे पहली बार ऐसा होगा की देश के सम्पूर्ण मंदिरो मे एक ही दिन एक ही समय भव्य आयोजन होंगे। बैठक मे शहर के गणमान्य नागरिक पुजारी, सहित प्रमुख लोग उपस्थिति रहे.
सबसे अधिक निधि संग्रह जोधपुर प्रान्त से हुआ सवा दो सो करोड़ निधि संग्रह हुआ यह सम्पूर्ण समाज के लिए गर्व का विषय है.
शहर के सभी मंदिरो मे 22 जनवरी को भव्य आयोजन, भारत के प्रत्येक हिन्दू घर तक पिले चावल देकर दिया न्योता
विहिप प्रांत सह प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा ने लुणिया टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि मकराना शहर में आगामी 22 जनवरी को शहर के सभी मंदिरों में भव्य सजावट एवं धार्मिक आयोजन होंगे। शहर में मंदिरों में कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा एवं प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक घर निमंत्रण देकर इस कार्यक्रम में सहभागी बनने का न्योता दिया गया है। सम्पूर्ण भारत में योजना बनी की हर हिन्दू के घर जाकर पिले चावल देकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देना, राम मंदिर का चित्र एवं मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी प्रत्येक घर तक दी जा रही है. इतिहास मे पहली बार ऐसा अवसर आया है प्रत्येक घर तक पहुंचने का अवसर रामभक्तो को मिला।
2 Comments