सेवाड़ी के महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया.
सेवाड़ी गांव के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मिलकर बिना कोई अतिरिक्त खर्चे के कार्ड शीट का उपयोग करते हुए मंच को सजाया साथ ही विद्यालय परिषर में सुन्दर रंगोली बनाई गई. वार्षिकोउत्सव समारोह का आगाज माँ शारदे की वंदना के साथ किया गया. समारोह में गांव की सरपंच पिंकी चौधरी, जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़, ए स बी ई ओ राजेंद्र सिंह सांधू सहित भामाशाह एवं समाज सेवी इंदर सिंह डूंगरोत, चुन्नीलाल मोबारसा, नरपतसिंह राव, सवाराम देवासी, हरीलाल देवासी, सोहनलाल अतिथियों के रूप में उपस्थित थे.
समारोह में आए हुए सभी विशिष्ट मेहमानों का विद्यालय की ओर से सम्मान सत्कार किया गया. समारोह को पहले चरण में मुख्य अतिथियों के द्वारा मां शारदे के समक्ष प्रदीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया गया. समारोह में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई जिसमें सनाया एन्ड पार्टी अक्षिन एंड पार्टी, कोमल एन्ड पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. समारोह में भामाशाहों के सौजन्य से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभाओ को उपहार दिए गए. समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर भामाशाहों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर्वत सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति व नारी सशक्तिकरण, नारी शिक्षा को लेकर अपना उद्बोधन दिया।
ए सी बी ई ओ राजेंद्र सिंह सांधू ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल के उपयोग के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा की मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए।
प्रधानाचार्य आशा अरोड़ा ने विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताया।
स्थानीय विद्यालय के अर्जुनसिंह ने अंग्रेजी माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
समारोह में आए हुए सभी मेहमानों, अभिभावकों का आभार विद्यालय परिवार ने प्रकट किया। मंच संचालन नरेश कुमार के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर भामाशाह इंदर सिंह डूंगरोत, संगीता मोबारसा, सवाराम देवासी, हरीश कुमार देवासी, चुन्नीलाल, अर्जुनसिंह, हर्षित राज राठौड़, मंजू राठौर, हीराराम देवासी, रतन पाल सिंह, कैलाश राठौर, गजेंद्र सरल, भगवत सिंह, खेमाराम, सोहनलाल, विनोद परमार, अभिमन्युसिंह, चांदनी राव, जयवर्धन सिंह, विजय सिंह, मुकेश मीना, विक्रम सरेल, विक्रम मुबार्शा, टीना कवर, ललिता त्रिवेदी एवं छात्र-छात्राएं वह गांव से आए सभी ग्रामवासीयों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह भी पढ़े असामाजिक तत्वों ने नवनिर्मित ब्राह्मण समाज श्मशान भूमि पर की तोड़ फोड़