मौत से जंग जीत गए बेडा के कुलदीप, ह्रदय का सफल निःशुल्क ईलाज
बाली। बेड़ा के कुलदीप सेन को मिला नया जीवन, आख़िरकार मौत से जंग जीत गए कुलदीप दरअसल हम बात कर रहे हैं बालक कुलदीप सैन की जिसके पिता ईश्वर सैन जो बाली तहसील के ही बेड़ा गांव में नाई का काम करके अपनी रोजी-रोटी चलातें है।
एक दिन बालक अचानक बिमार हो जाता है उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया जाता है डॉक्टर की जांच में पता चलता है कि बालक कुलदीप के हृदय में जन्म से ही छेद है। इस बात को सुनकर पुरा परिवार दुःखी हो क्या करें क्या ना करे की स्थिति में आ जाता है। तभी उनका सम्पर्क ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजहरूद्दीन से हो जाता है और वह बालक कुलदीप सैन के पिता ईश्वर सैन को जयपुर में राज्य सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी देकर बाली की पुरी चिकित्सकीय टीम के साथ जयपुर व जयपुर से अहमदाबाद स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल ले जाते हैं और वहां बालक कुलदीप का निशुल्क सफल ऑपरेशन 27 जून को करवाते है। जिसके बाद अब कुलदीप पूर्णतया स्वस्थ है एवं सकुशल घर पहुंचने पर माता पिता ने बाली चिकित्सा टीम व राज्य सरकार का सहृदय से धन्यवाद करते हैं।
Somebody essentially help to make seriously articles I would state. This is the very first time I frequented your website page and thus far? I surprised with the research you made to create this particular publish amazing. Fantastic job!