News

विद्यार्थियों को दी तंबाकू नियंत्रण की जानकारी

पावा ग्रामपंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बुधवार को तंबाकू नियंत्रण की जानकारी दी गई.

संस्था प्रधान मुकेश कुमार यादव ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ पाली के महावीर प्रसाद व श्याम कुमार द्वारा विधार्थियो को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को तंबाकू व धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी तथा, धूम्रपान निषेध की प्रश्नोत्तरी में विजेता निकिल चौधरी वह रतन देवासी को बैग देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर शारीरिक शिक्षक पृथ्वीराज जाणी, तेजाराम देवासी, कुन्नाराम,रणछोड़ राम,भगाराम, श्रवण सिंह , श्रवण कंवर सहित उपस्थित रहे।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button