News

सेवा का दूसरा नाम महावीर इंटरनेशनल – डॉ टेलर

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

उप जिला चिकित्सालय बाली में आज महावीर इंटरनेशनल फालना की ओर से भारतीय स्टेट बैंक के सी एस आर फण्ड से बाली राजकीय हॉस्पिटल में दो व्हील चेयर डॉ भरत टेलर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाली एवम भारतीय स्टेट बैंक बाली के मैनेजर प्रदीप मीणा की अध्यक्षता में भेंट की गई.

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉक्टर टेलर ने कहा कि मानव सेवा के कार्यों में हमेशा महावीर इंटरनेशनल अग्रणी रहती है एवं हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी अब हमे संस्था का इसी तरह अनवरत सहयोग मिलता रहेगा मैनेजर प्रदीप मीणा ने भी सभी संस्था सदस्य एवं चिकित्सा स्टाफ़ का आभार जताया। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अयूब जई ने उप जिला चिकित्सा अधिकारी व एसबीआई के शाखा प्रबंधक से निवेदन किया कि वरिष्ठ नागरिक के कार्यों को प्राथमिकता से संपादित करवाए जाएं जिस पर दोनों ही अधिकारियों ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि वरिष्ठ नागरिकों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष शैलेष बोहरा उपाध्यक्ष अमित मेहता संस्था सदस्य राजेश मेहता,हेमेंद्र सिंह नर्सिंग इंचार्ज हरिलाल पालीवाल सहायक लेखाधिकारी गुलाब राम,गौरव धींगरा,गुलशन यादव,प्रकाश कुमार आदी लोगों की उपस्थिति में व्हील चेयर भेट का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं कार्यक्रम के अंत में संस्थाध्यक्ष शेलेश बोहरा ने सभी का आभार और धन्यवाद जताया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button