Short NewsReligious

जैन आचार्यो का भायंदर के आदेश्वर जिनालय में मंगल प्रवेश

जैन आचार्य अक्षयबोधि सूरीश्वर एवं आचार्य शिखर महाबोधि सूरीश्वर म. सा. का भव्य प्रवेश श्री आदेश्वर जिनालय में हुआ।

भायंदर

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

श्री आदेश्वर जिनालय न्यू गोल्डन नेस्ट जैन मंदिर संस्थापक:- श्रीमती शांताबाई मीठालाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट संयोजक:-भरत गीता जैन ने बताया कि सुबह-6:30 बजे जैन आचार्य अक्षयबोधि सूरीश्वर एवं आचार्य शिखर महाबोधि सूरीश्वर म. सा. का भव्य प्रवेश श्री आदेश्वर जिनालय में हुआ। और जैन देरासर से उनके निवास म. सा. का पगलिया किया और गोसरी का लाभ लिया प्रभावना के लाभार्थी- भरत गीता जैन के परिवार ने लाभ लिया।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

श्री अक्षयबोधि सूरीश्वरजी म. सा., श्री महाबोधि सूरीश्वरजी, शिखर सूरीश्वरजी म. सा.सुबह 7:30 मांगलिक प्रवचन सुनाया। सुबह 8:00 बालाजी कांपलेक्स भायंदर वेस्ट के लिए विहार किया।


यह भी पढ़े 

लोकतंत्र के पर्व पर दिखा उल्लास एवं उत्साह, यहा 66.04 प्रतिशत औसत मतदान

पाली संसदीय क्षेत्र में लगभग 56.8 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

शादी के दिन दूल्हे ने डाला वोट, बोला- सबसे पहले मतदान फिर बाकी काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button