National NewsLocal News

बाली विधानसभा के MLA दावेदार ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने पार्टी के फैसले को सहर्ष किया स्वीकार

बाली कांग्रेस नेता और विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार रहे ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने पार्टी फैसले को सर्वोपरि मान पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी के नामांकन सभा और पर्चा दाखिल करने तक साथ रहे. उनके समर्थको ने शुरू से बाहरी व्यक्ति एवं पैराशूट उम्मीदवार का विरोध किया था। बाली विधानसभा से बद्रीराम जाखड़ का नाम तय होने के बाद भारी भीतरघात होने की संभावनाएं आंकी गई थी वही बाली विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समीकरण बिगाड़ने की अटकलों पर काफी हद तक विराम लग चूका है.

ठाकुर अभिमन्यु सिंह के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन सभा से नामांकन दाखिल करने तक उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद और पार्टी द्वारा बाली विधानसभा से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के ऐलान करते ही विधान सभा की आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थको के लिए एक भावपूर्ण संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने वाला संदेश भेजा। इन सब के बाद ठाकुर अभिमन्यु सिंह या इनके समर्थको द्वारा भीतरघात होने की बात मिथ्या ही कहलाएगी।
देखिए उन्होंने क्या लिखा है –

समस्त बाली विधानसभा वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सादर नमस्कार…..🙏

जय कांग्रेस –

साथियों चुनावी बिगुल बज चुका हैं,
कांग्रेस पार्टी के हमारे शीर्ष नेतृत्व ने और राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने बाली विधानसभा से आदरणीय श्री बद्रीराम जी जाखड़ को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया हैं…!

बाली से करीब 30 कार्यकर्ताओं ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी जिसमें मैं भी शामिल था,
सभी ने अपने स्तर में उचित प्रयास किए….!

आप सभी शुभचिंतकों के सहयोग और समर्थन से बाली कांग्रेस के कर्मठ, समर्पित ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के सहयोग से मैने भी अपनी मजबूत तरीके से दावेदारी पेश की थी और आखिरी पैनल तक अपना नाम मजबूत स्तिथि में था…

अंतिम क्षणों के शीर्ष नेतृत्व की आवश्यक डिबेट होती हैं उसमे मारवाड़ जंक्शन से वर्तमान विधायक श्री खुशवीर सिंह जी ( जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस सरकार का खुलकर साथ और समर्थन दिया था ) उनका टिकट मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से कन्फर्म कर दिया गया चूंकि वे भी राजपूत समाज से आते हैं इसलिए अपनी दावेदारी पिछड़ गई…!

और कांग्रेस आलाकमान ने ओबीसी वर्ग के पक्ष में निर्णय लेते हुए श्री जाखड़ साहब को टिकट देकर कांग्रेस उम्मीदवार बनाया….!

आलाकमान के इस निर्णय से बाली के समर्पित कार्यकर्ता और बाली की आम जनता बहुत आहत हुई हैं आप सभी की मायूसी और मन के दुखी भाव में भलीभाती महसूस कर रहा हूं

अगर आलाकमान मुझे भी उम्मीदवार बनाती तो बाकी दावेदारों के समर्थको में भी मायूसी देखने को मिलती जो की मानवीय संवेदना हैं…!
आपकी जन भावनाओं की दिल से कदर करता हूं

पर यह वक्त बिना कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ खड़े होने का हैं ना की मायूस होकर घर बैठकर एक दूसरे को कोसने का नहीं हैं…

हम सभी को बाली के उज्ज्वल भविष्य के लिए, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के लिए, माताओं, बहनों और युवा साथियों के लिए उनके अधिकार और उनके विकास के लिए, बाली को भय, भ्रष्टाचार से मुक्त करवाने के लिए

बाली के सर्वांगीण विकास के लिए आओ हम सभी एक होकर इस चुनावी महाकुंभ में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर कांग्रेस के पक्ष में 100 प्रतिशत मतदान करवा कर अपना कर्तव्य पालन करें…

अतः हम सभी अपने निजी मतभेदो को और निजी स्वार्थ को भुलाकर कांग्रेस के हाथ के निशान में समाहित होकर कांग्रेस के लिए कार्य करें l

मै आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं हम अभी को मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार श्री जाखड़ जी के समर्थन में एक होकर रात दिन मेहनत कर उन्हे बाली से विजय बनाकर विधानसभा में भेजना हैं..!

आगामी 3 तारीख को नामांकन रैली में अपने साथियों के साथ मै स्वय आप सभी के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा में साथियों के साथ शामिल होकर नामांकन रैली को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करूंगा.. l

आप सभी प्यार, स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद यूंही हमेशा मेरे साथ बना रहे…!

आओ हम सभी हाथ से हाथ मिलकर
दिल से दिल मिलाकर बाली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ संकल्प लेकर खड़े रहे और कांग्रेस को विजय बनाएं…

  • काम किया है दिल से..,
    कांग्रेस फिर से…!

सदैव आपकी सेवा में आपका अपना

ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना
विधानसभा क्षेत्र बाली

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button