Newsबड़ी खबर

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने पदाधिकारियों से लिया चुनावी फीडबैक

भीलवाड़ा

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आव्हान किया।

लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि दामोदर अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारियों से कार्यालय पर फीडबेक लेकर चुनाव सम्बन्धी सभी आवश्यक जानकारियां जुटाई एवं सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देते हुये सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर प्रेमस्वरूप गर्ग, कैलाश सुवालका, नन्दलाल गुर्जर, एडवोकेट राजेन्द्र कचौलिया, कल्पेश चौधरी, रामानुज सारस्वत, पंकज लोहिया, राकेश कसारा, गौतम शर्मा, रवि ओझा, अमित शर्मा, शिव वैष्णव, पुनीत प्रताप सिंह, अनुप शर्मा, हर्ष तातेड़, हरीश खटवड़, छोटूलाल पूर्बिया, अभिषेक लोहिया, राजेश सेन, कैलाश सोनी, राकेश कसेरा, लंकेश पाराशर, रतन मीणा, ललित व्यास आदि उपस्थित थे।


आज प्रातः अपने वार्ड नं. 62 में “डोर टू डोर” जन सम्पर्क कर सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं विश्वास जताया कि भाजपा द्वारा भीलवाड़ा जिले का समग्र विकास करवाया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ओम पाराशर, मुकेश तेली, आर.पी. झंवर, सतीश पारीक, मनोहर अजमेरा, मोहित पटेल, सुरेश माहेश्वरी, ललित जोशी, अमित अग्रवाल सहित वार्ड कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज जिला बार एसोसियेशन द्वारा स्थानीय सेशन कोर्ट में सभी अधिवक्ताओं से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई एवं जन सम्पर्क किया। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र कचौलिया, रघुनंदन सिंह कानावत, धर्मवीर सिंह कानावत, उम्मेद सिंह राठौड़, बाबूलाल आचार्य, गोपाल सोनी, सुरेश सुवालका, हेमेन्द्र सिंह राणावत, कौशल साहू, अंबालाल कुमावत, शिवलाल शर्मा, नरेश डाड सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You obviously know what youre talking about, why waste your intelligence on just posting videos to your site when you could be giving us something informative to read?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button