एस डी एम सी प्रशिक्षण में सदस्यों का हुआ क्षमता संवर्धन
सादड़ी| स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सदस्यों के क्षमता संवर्धन के साथ संपन्न हो गया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के अधीनस्थ उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के चयनित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व स्कूल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग सत्रों में दक्ष प्रशिक्षक गिरधारी लाल देवड़ा व कन्हैयालाल ने गतिविधियों के माध्यम से एस एम सी, एस डी एम सी गठन की प्रक्रिया, महत्व, कार्यप्रणाली की जानकारी दी। एस एम सी सदस्यों से विद्यालय विकास हेतु रचनात्मक सुझाव मांगे तथा प्राप्त सुझावों पर चिंतन-मनन किया। प्रशिक्षण में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने संभांगियो से फीड बैक लिया तथा उन्हें अपनी सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा द्वारा चयनित एस एम सी एस डी एम सी सदस्यों को प्रतिवर्ष दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है।
यह भी पढ़े सादड़ी में भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह
प्रभु श्रीराम: कुशल संगठन के आदर्श मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम, सबके राम
2 Comments