National NewsEducation & Career

सीएम राइज विद्यालय लटेरी में हुआ समर कैंप का समापन

  • लटेरी

रिपोर्टर – रवि पंथी, मध्यप्रदेश

शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उ.मा.वि. लटेरी में समापन समारोह आयोजित किया गया।

1 मई से 17 मई तक चल रहे समर कैंप का समापन कार्यक्रम आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार बघेल सीएम राइज विद्यालय प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर किया गया।

सीएम राइज़ विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ 01 मई को किया था। इस समर केम्प में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर केम्प मार्गदर्शिका में दिए गए कार्यक्रमों व समय सारणी द्वारा विद्यार्थियों को गतिविधियां करवाई गई जिसमें में योग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट्स, वॉलीबॉल, पेंटिंग, कबड्डी अन्य गतिविधियां वार्मअप हेतु बतायी गयी। इन गतिविधियों में छात्रों में उत्साह पूर्ण भाग लिया समर कैंप में इस वर्ष भी छात्र- छात्राओं ने बड़े उत्सुकता से भाग लिया।

IMG 20240518 WA0015

समर कैंप में पुस्तकालय प्रबंधन व सृजनात्मक लेखन कौशल विद्या को छात्र- छात्राओं को पुस्तकालय की उपयोगिता, रखरखाव व महत्व के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हम घर पर एक छोटा सा पुस्तकालय कैसे बना सकते हैं सृजनात्मक लेखन के अंतर्गत कविता लेखन, कहानी लेखन, प्रवास लेखन, समाचार पत्र लेखन व डायरी लेखन भी लिखवाया।

समर कैंप की गतिविधि आर्ट एंड क्राफ्ट की एक बड़ी रोचक मार्गदर्शक रही। इस गतिविधि को विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। इस गतिविधि के अंतर्गत ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग, वॉल पेंटिंग, फ्लावर डेकोरेशन, मेहंदी की विभिन्न कृतियां, फोटो फ्रेम, झूमर व गुलदस्ते बनाने का मार्गदर्शन दिया।

समर कैंप का समापन

विद्यालय में समर कैंप का समापन 18 मई को किया मुख्य अतिथि, पलकों व विद्यालय में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों ने प्रशंसा की। समर कैंप का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रशंसनीय रहा। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल पुष्प कुछ पेंटिंग आदि के लिए मेडल, प्रमाण पत्र एवं अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा विद्यालय में पधारे हुए मुख्य अतिथियों पालकों, छात्र- छात्राओं तथा प्रशिक्षकों, शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कुशल कांत शर्मा, रफीक खान, राजीव सक्सेना, राकेश अग्रवाल, रघुवीर सिंह, साहब अली, ज्योति अहिरवार आर्ट एण्ड क्राफ्ट्स अतिथ विनोद अहिरवार आदि शिक्षक मौजूद रहे अंत में सभी अतिथियों पालको बच्चों को स्वल्पाहार उपरांत कार्यक्रम समापन किया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button