शाहपुरा न्यूजShort News

शाहपुरा में मथुराधीश के लगाया छप्पनभोग शोभायात्रा निकाली

शाहपुरा, पेसवानी

फ़ागोत्सव के तहत मंगलवार को मथुराधीश मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण के छप्पभोग लगाया गया।

पुजारी नगजी राम ने बताया कि इस मौक़े पर सांसद सुभाष बहेड़िया, प्रकाश बेली, अशोक मनियार, कमल मनियार, राजकुमार काबरा, अमित, योगेश मनियार, श्याम चेचानी, मनोज बेली जगदीश पोरवाल महावीर काबरा सहित कई एवं समस्त मथुरा देश सेवा समिति के कार्य करता श्रद्धालुओं के नेतृत्व में छप्पनभोग की झांकी सजाई गई व सुबह भगवान का अभिषेक करवाया गया। मथुराधीश भगवान प्रतिमा का अभिषेक पंडित अशोक पंडित के द्वारा मंत्रो चार के साथ विधि विधान से कराया गयाराधाकृष्ण का मनमोहक श्रंगार कर गर्भगृह में झांकी सजाई गई।

WhatsApp Image 2024 03 26 at 17.24.29

मंदिर के पुजारी नागजीराम शर्मा द्वारा आरती की गई अन्य श्रद्धालुओं के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान हुए। प्रातः गाजेबाजों के साथ छप्पभोग व ठाकुरजी की शोभायात्रा माहेश्वरी पंचायत भवन से शुरू होकर सदर बाज़ार बालाजी की छतरी नया बाज़ार नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। जो मथुराधीश मंदिर जाकर समप्न्न हुई जहा संध्या कालीन महाआरती पश्चात पंगत प्रसादी वितरण हुई.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button