Short News

गोडवाड आदिवासी भील समाज 16 गांव की सामूहिक बैठक सम्पन्न

सादड़ी

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 

emailwebsitecall

आज गोडवाड आदिवासी भील समाज 16 गांव की सामूहिक बैठक पाबूजी मंदिर सभा भवन सादड़ी में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष जगदीश भील सादड़ी द्वारा की गई। बैठक में समाज विकास कार्यों पर चर्चा की गई। समाज में शिक्षा का क्षेत्र गिरता देख शिक्षा क्षेत्र को बढ़ाने, नशा मुक्ति पर पाबंदी, मृत्युभोज बंद करने, बालिका शिक्षा पर जोर देने। सामाजिक कुरीतियो पर रोक लगाने आदि मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

बैठक में वालाराम, लुबाराम, नारायण, पप्पू उर्फ रमेश कुमार, सोहनलाल, बंशीलाल, प्रकाश कुमार, मांगीलाल, धर्माराम, दुदाराम, शंकरलाल, तलसाराम, मोहनलाल, बाबूलाल आदि समाज के पंच पटेल, यूवा साथी उपस्थित रहे।
बैठक में रानी, धोलदा, सरथुर, बड़ौद, घाणेराव, लाटाडा, फालना, मुंडारा, बाली, कोट, सेसली, जुणा, खुडाला, सिंदरली सभी 16 गांव के समाज के लोगों ने भाग लिया।


Read More निशुल्क मिर्गी रोग शिविर एवम EEG मशीन का लोकार्पण


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button