शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

ज़िला कलेक्टर शेखावत रहे बनेडा उपखंड के दौरे पर

उप स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर व आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

  • शाहपुरा, 17 मई

जिले के सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को एवं राज्य के निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बनेड़ा उपखंड में उप स्वास्थ्य भवन सरदार नगर, आंगनबाड़ी केंद्र बनेड़ा व सरदार नगर तथा बनेड़ा (बस स्टैंड के पास) अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।

जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरीजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को सरदारनगर के उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर शेखावत ने सब सेंटर में पूर्णतः स्वच्छता सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने वहाँ मौजूद मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उप स्वास्थ्य केंद्र, सरदारनगर में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया।

सरदारनगर तथा बनेडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी ज़िला कलेक्टर ने किया निरीक्षण , परखी व्यस्थाए

बनेडा उपखंड के दौरे के दौरान जिला कलक्टर शेखावत ने सरदारनगर तथा बनेडा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। ज़िला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा पोषाहार समेत अन्य जानकारी भी ली। उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए गरम भोजन प्रदाय की भी स्थिति का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ बनेड़ा, विकास अधिकारी बनेडा इत्यादि मौजूद रहे

मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कर परखी गुणवत्ता

जिला कलेक्टर ने इसी दौरान उदय सागर तालाब, बनेडा में नरेगा कार्य का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने वहां मेट से श्रमिकों के भुगतान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्य स्थल पर पेयजल एवं फर्स्ट एड किट के बारे में पूछा। श्रमिकों के कार्य एवं भुगतान के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने मेट से कहा कि कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। साथ ही मस्टरोल, श्रमिकों की हाजिरी तथा उनके अनुरूप उपस्थिति की भी जांच की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। साथ ही बनेडा बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई योजना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां ज़िला कलेक्टर शेखावत ने रसोई के भोजन की गुणवत्ता की जाँच की।

इस दौरान उन्होंने रसोई की भोजनशाला, भण्डार कक्ष, टोकन काउंटर तथा वहां साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने टोकन काउंटर पर नियुक्त स्टाफ से बात की तथा परोसी जा चुकी थालियों की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने रसोई की भोजनशाला में तैयार किए गए खाद्य के आस पास सफाई देखी तथा स्वयं ने रसोई का भोजन कर गुणवत्ता की जांच की। जिला कलक्टर ने भोजन की क्वालिटी पर संतुष्टि जताई।


यह भी पढ़े    अटल भू जल योजना अंतर्गत QCI टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button