टुण्डी में विकास कार्यों में आईं तेजी क़रीब आठ करोड़ रुपए लागत की योजना जनता को समर्पित

टुण्डी —दीपक पाण्डेय। टुण्डी प्रखंड में इन दिनों लगातार विकास कार्यों में आईं तेजी क़रीब करोड़ों की योजना जनता को किया गया समर्पित। प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड में इन दिनों लगातार विकास कार्यों में आईं तेजी देखी जा रही है।
झारखंड विधानसभा के सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में करीब दस करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
सर्वप्रथम पश्चिमी टुंडी के जीतपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार कमरों का निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत मछियारा पंचायत के मधुपुर से कदवारा पथ में जोरिया पर पुल निर्माण कार्य,डी एफ एम टी मद से कदवारा विद्यालय में चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य वहीं चार स्थानों पर बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
बताते चलें कि टुण्डी प्रखंड में इन दिनों विकास कार्यों में लगातार तेजी आ रही है एवं आम लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का काम लगातार जारी है साथ ही टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो का प्रयास रंग लाया जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, बींस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की,कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, पूर्णाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी, बसंत महतो, श्रवण बेसरा,अनिल राम, राजेन्द्र मोदी, सुनील बेसरा, मनोज निषाद, आनंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।