News
आदिवासी जनजाति महोत्सव को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा से मुलाकात की
गोडवाड़ की आवाज
दिल्ली/रिपोर्ट-ललित दवे
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में बीजेपी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीया वनाथी श्री निवासन और जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के मुख्य संरक्षिका एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा कपिल मिश्रा से मुलाकात कर रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाला 1 सितंबर से 4 सितंबर, 2023 आदिवासी जनजातीय महोत्सव के बारे में जानकारी दी।
राजमणि के नेतृत्व में महिलाओं के हित में किए जा रहे कार्य के लिए सराहना करते हुए शुभकामना और आशीर्वाद दिया।
जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान राजमणि के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी जी की 310 से ज़्यादा DBT योजना का प्रचार 2017 से पूरे देश में किया जा रहा है, जिससे अब तक लाखों ज़रूरतमंद लोगों ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ लिया।
इसी क्रम में “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम के तहत 9 साल में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्य, योजनाओं को 2022 से कैंप के माध्यम से लोगों को बताने का कार्य शुरू किया गया है।
I enjoy the efforts you have put in this, regards for all the great articles.