NewsReligious

श्रीयादे मंदिर सादड़ी प्रांगण में हुआ गैर का आयोजन

सादड़ी।

श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी में आज गुरुवार को हुआ गैर का आयोजन श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष रमेश प्रजापत पार्षद ने बताया कि आज गुरुवार शाम 4:00 बजे से प्रजापत समाज के युवा बुजुर्ग बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में डांडिया लेकर जमकर गैर नृत्य किया इस दौरान समाज के माता और बहनों एवं गैर नाच रहे गैरियो को माला पहना कर उनका उत्साह वर्धन किया गैर के समापन के अवसर पर समाज की बैठक हुई एवं प्रसाद वितरण की गई इस दौरान किकाराम,हिरालाल, फुलचंद, पुखराज, नथाराम, लादुरामजी, ताराचंद, कैलाश, राकेश, दरगाराम, ओगडराम, हिम्मतराम, पुखराज, डायाराम, धुलाराम, घीसुलाल, रामलाल, चैनाराम, कस्तुरचंद, गोपाल, जावतराम, नारायणलाल, धन्नाराम, देवाराम, प्रवीण, रघुनाथ, प्रभुलाल, शंकरलाल, रामलाल, सुरेश, मुकेश, रमेश, जसराज, पार्षद रमेश प्रजापत, प्रवीण, रमेश, ताराचंद, हरिश, अशोक, फुलचंद मागीलाल, शांतीलाल, सुरेश एवं समाज के गण मान्य बुजुर्ग बच्चों माताएं बहने मौजूद रहे.


यह भी पढ़े   पत्रकार बनकर पुलिस, प्रशासन व आम जनता को परेशान करने का आरोप, युवक को गिरफ्तार कर, पांबद करने की मांग


 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button