उत्पाद सिपाही नियुक्ति लंबित मामला विधानसभा पटल पर हुआ़ पेश
युवाओं के हित में जल्द निर्णय ले सरकार --- सत्तारूढ़ विधायक

टुण्डी 7 मार्च —दीपक पाण्डेय —झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ शुक्रवार सदन में गतवर्ष उत्पाद सिपाही की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दौड़ प्रक्रिया संपन्न के बाबजूद अभी तक उक्त नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित तथा जिला पुलिस की भी नियुक्ति कई वर्षों से नहीं होने का मामला विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उठाया जिसमें कहा गया है बहाली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों एवं युवावर्ग काफी मायूस और हताश हैं।
आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि युवाओं के हित में सरकार दोनों विषयों पर जल्द कोई ठोस कदम उठाए ताकि इन युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सकें इसके अलावा ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में रिक्त पदों पर शीघ्र कोई ठोस पहल करें हाल ही में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य सेवा भर्ती प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त नियमावली 2010 में निहित नियम के तहत अनुबंध के आधार पर की गई थी जो कि वर्तमान में 14 चिकित्सक ही अनुबंध पर कार्यरत हैं और उनका अनुबंध अवधि 16.1.2025 को ही समाप्त हो चुका है। आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि यह बात सही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की घोर कमी है तथा अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों का समयावधि समाप्त होने के कारण भी आम नागरिक काफी संकटों से गुजर रहा है सरकार से मैं जानना चाहता हूं कि आखिर कब तक अनुबंध अवधि विस्तार करते हुए उन्हें नियमित करने पर विचार करेगी।