पाली के गुङा ऐदला मे चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 जनवरी से
Grand Consecration Festival of Chintamani Parshvanath Temple in Guga Aidala, Pali.
पाली जिले के गुङा ऐदला मे जैन मंदिर चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 जनवरी से आचार्य गुरूभंगवत चिदानंद सुरीश्रवरजी माराज साहेब की पावन निश्रा मे होने जा रही है।

विक्रम बी राठौड़ ने बताया कि पाली के गुङा ऐदला में होने जा रहे जैन समाज के चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ अवसर 25 जनवरी को फले चुंदरी का लाभ मानमलजी गमनामी खाटेर परीवार (मुबई-चेन्नई) को मिला है। नुतन जिनालय की भट्ट शीला विराजमान करने का, महावीर स्वामी भगवान की मुतिॅ भरवाने का लाभ, प्रभाकर राज दरबार मे महामंत्री बनने का लाभ, पुरे गाॅव मे रोशनी, प्रभुजी की आंगी तथा भक्ती का लाभ 18 जनवरी, 20 जनवरी तथा 25 जनवरी 2024 का लाभ सरस्वती बेन लखमीचंदजी खाटेर परीवार के स्वर्गीय माणकचंद, सुरेश, किरण, अजित, गोरेगांव वालो ने लिया है।
यह भी पढ़े मकर सक्रांति के दिन भामाशाह ने श्री मंगलेश्वर महादेव गौशाला मादा के लिए 4.5 बीघा भूमि दान की
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त महिला मंडल द्वारा अतिउत्साह के साथ हो रहे भजन-कीर्तन