News

luniya times hindi news हिंदी न्यूज ताजा समाचार letest news आज की बड़ी खबरे breaking News सबसे पहले आप तक

Luniya Times hindi news, हिंदी न्यूज, ताजा समाचार, letest news, आज की बड़ी खबरे, breaking News, सबसे पहले आप तक 

  • बीकानेर एवं अजमेर में बनेंगे बायोलॉजिकल पार्क
  • लक्ष्मणगढ़ में स्काउट आवासीय विद्यालय का बनेगा भवन

  • राजस्थान पुलिस अकादमी में खुलेगा साइबर अपराध जांच केन्द्र

बीकानेर एवं अजमेर में बनेंगे बायोलॉजिकल पार्क : हिंदी न्यूज

राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही, जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार तथा बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का त्वरित उपचार किया जा सकेगा।

लक्ष्मणगढ़ में स्काउट आवासीय विद्यालय का बनेगा भवन : हिंदी न्यूज

सीकर जिले के उपखंड लक्ष्मणगढ़ के गांव छोटी खुड़ी में प्रदेश का दूसरा राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय शुरू किया जा रहा है। सीएम गहलोत ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए 6.75 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से कक्षा कक्ष, छात्रावास और 2/3 बीएचके कर्मचारी कक्षों का निर्माण होगा। विद्यालय संचालन के लिए 7 नवीन पदों का भी सृजन किया जा रहा है। इन पदों में प्रधानाध्यापक, वार्डन (द्वितीय श्रेणी अध्यापक), पीटीआई एवं कनिष्ठ सहायक का 1-1 पद तथा अध्यापक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 7 पद शामिल हैं।

पुलिस अकादमी में खुलेगा साइबर अपराध जांच केन्द्र : हिंदी न्यूज

प्रदेशवासियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जांच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी में साइबर अपराध जांच केन्द्र ( Cyber Crime Investigation Centre) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने 11.73 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

यह केन्द्र कानून प्रवर्तन एजेन्सियों, साइबर सुरक्षा पेशेवरों, कानूनी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों जैसे विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की राय लेगा। साथ ही, बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में दक्ष बनाएगा। इसके अतिरिक्त अकादमी में स्थित स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भी निर्माण होगा। यह 400 मीटर लम्बाई और 8 लेन का होगा। इसके निर्माण में 7.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button