सादड़ी 25फरवरी
स्थानीय एम डी एस माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2024’ पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचला राम मेघवाल व शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में संपन्न हुआ।
एम डी एस विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरलाल माधव ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के व्यवस्थापक कृष्ण कुमार कवाडिया, प्रमोद कुमार, छगनलाल, हरीश कुमार तथा मो तैयब सहित विद्यालय स्टाफ के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात पूजा सुथार, विमला चौधरी व करुणा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सारा इंडिया, बम बम बोले, चांद वाला मुखड़ा, मां भवानी, आयो राजस्थान, तेरी मिट्टी में मिल जावा, शंभू सूताय जैसे बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।
इस अवसर पर पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल, शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली, समग्र शिक्षा अभियान कनिष्ठ अभियंता किस्तुर राम भादरु के करकमलों से विद्यालय की प्रतिभाओं कंचन प्रजापत, पूजा घांची, आदित्य कवाडिया, जितेंद्र प्रजापत, धीरज आचार्य, मीनाक्षी माली, दिव्यांश बोराणा, कोमल घांची को सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान भंवरलाल माधव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत बताते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यालय अभिभावकों की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत हैं। जिसके परिणामस्वरूप विगत समय से विद्यालय का बेहतरीन परिणाम रहा है.
यह भी पढ़े कनकराज सावंतराज लोढ़ा स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व आयुर्वेद मंत्री ने शिक्षा के साथ संस्कार देने पर बल दिया तथा सोशल मीडिया लघु नाटिका की प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने इक्कीसवीं सदी को ज्ञान की सदी बताते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों को महती भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा एडवोकेट विनोद मेघवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीना, पन्ना लाल माली, मनोहर सुथार,भरत सेठिया, सोहनलाल प्रजापत, पार्षद रेखा प्रजापत, घीसूलाल चौधरी गीता प्रजापत, कीकाराम प्रजापत, शंकर लाल प्रजापत, मांगी लाल घांची, मूलचंद भाटी, प्रकाश मालवीय, प्रकाश मेवाड़ा, भीमाराम चौधरी, कृष्ण कुमार सवंशा, निजी शिक्षण संघ ब्लाक देसूरी के प्रतिनिधि विजय कुमार, रमेश कवाडिया, मांगीलाल प्रजापत मुठाना, कनिष्ठ अभियंता तौकिर हुसैन, बंशीलाल प्रजापत गुड़ा मांगलियान समेत भामाशाहो व प्रबुद्धजनों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से बाहुमान किया गया। मंच संचालन सुरेश कुमार कवाडिया ने किया।
इस अवसर पर देवाराम चौधरी, भंवरलाल प्रजापत, रमेश कुमार, चंपालाल समेत कई अभिभावक, बाल किशन, श्रवण गोयल सहित प्रबुद्ध जन व मातृशक्ति उपस्थित रही। एम डी एस माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रजापत समाज के न्याति नौहरे में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े सेवा भारती द्वारा संचालित हीराचंद हिम्मतमलजी परमार सेवा केंद्र पर संत रविदास जयंती आयोजित
As soon as I discovered this internet site I went on reddit to share some of the love with them.
It’s actually a great and useful piece of information. I’m glad that you shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.